Jio, Airtel VoWiFi Service: इन 30 स्मार्टफोन पर मिलेगी जियो और एयरटेल की नई सेवा

Jio, Airtel VoWiFi : जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए वाइस ओवर वाईफाई सेवा जारी की है। जो इन 30 स्मार्टफोन पर मिलेगी।

Jio, Airtel VoWiFi Service
Jio, Airtel VoWiFi Service: एयरटेल और जियो ने शुरू की वो-वाईफाई सेवा 
मुख्य बातें
  • एयरटेल ने हाल में ही वो-वाईफाई सेवा जारी की है, जो वाईफाई पर कॉलिंग सुविधा प्रदान करती है।
  • जियो ने इस सेवा को पैन इंडिया लेवल और 150 से ज्यादा स्मार्टफोन के लिए जारी किया है।
  • इस सेवा के तहत बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यूजर्स वो-वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में पिछले कुछ वक्त से कई तरह की प्रतिस्पर्धा या 'जंग' देखने को मिल रही है। साल 2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम वेंचर जियो की एंट्री के बाद से इंडस्ट्री में टैरिफ को लेकर जंग देज हो गई। हालांकि कुछ वक्त बाद ये जंग खत्म सी हो गई और उसके बाद एजीआर, टैरिफ हाई जैसी घटनाए हुईं। अब एक नई जंग बेहतर सुविधा को लेकर शुरू होती दिख रही है। 

मौजूदा वक्त में जियो और एयरटेल ने वो-वाईफाई कॉलिंग सेवा शुरू की है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही सेक्टर में नया घमासान देखने को मिलेगा। एयरटेल ने वॉइस ओवर वाईफाई सेवा- एयरटेल वाईफाई कॉलिंग लॉन्च कर दी है। वहीं दूसरी ओर जियो ने भी जियो वाईफाई के नाम से यही सेवा पैन इंडिया स्तर पर जारी कर दी है। 

इस फीचर की मदद से जियो और एयरटेल उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी और इनडोर कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वॉइस ओवर वाईफाई फीचर की मदद से उपभोक्ता वाईफाई की मदद से इंडोर स्थिति में भी बेहतर कॉलिंग का एक्सपीरियंस उठा सकते हैं। हालांकि ये सेवा अभी सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नहीं है। जियो की ये सेवा लगभग 150 स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन पर जियो और एयरटेल दोनों ही वाईफाई कॉलिंग सेवा मिलेगी। 

इन 30 स्मार्टफोन पर मिलेगी सुविधा

  1. आईफोन 11
  2. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस
  3. आईफोन 11 प्रो
  4. शाओमी रेडमी के20 प्रो 
  5. आईफोन 11 प्रो मैक्स 
  6. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 
  7. आईफोन एक्स आर
  8. सैमसंग गैलेक्सी एम30
  9. आईफोन एक्सएस मैक्स 
  10. सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस
  11. आईफोन 6 एस 
  12. सैमसंग गैलेक्सी जे6
  13. आईफोन 6एस प्लस 
  14. सैमसंग ऑन 6 
  15. आईफोन 7 
  16. सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस 
  17. आईफोन 7 प्लस 
  18. सैमसंग गैलेक्सी एस10 ई
  19. आईफोन एसई 
  20. सैमसंग गैलेक्सी ए30 एस 
  21. आईफोन 8 
  22. सैमसंग एम20 
  23. आईफोन 8 प्लस 
  24. सैमसंग गैलेक्सी एस 10 
  25. आईफोन एक्स 
  26. आईफोन एक्सएस 
  27. शाओमी पोको फोन 
  28. शाओमी रेडमी के20 
  29. सैमसंग गैलेक्सी ए50 एस
  30. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9
अगली खबर