Jio IPL Tariff Plans: जियो ने लॉन्च किए नए क्रिकेट प्लान्स, घर बैठे देखें आईपीएल

Jio IPL Tariff Plans: क्रिकेट का फेमस लीग आईपीएल शुरू होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए जियो ने कई नए प्लान्स की घोषणा की है।

Jio launches new cricket plans, watch IPL from home
आईपीएल के लिए जियो के प्लान्स 

Jio IPL Tariff Plans: आईपीएल शुरुपए होने वाला है और इसके साथ ही क्रिकेट का बुखार देश के सिर चढ़ने लगा है। क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल देखने का मजा ले सकें इसके लिए जियो ने आगामी क्रिकेट सीजन यानी आईपीएल के लिए कई नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। ‘जियो क्रिकेट प्लान्स’  के तहत लॉन्च किए गए, इन प्लान्स में डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 1 साल के डिज्नी + हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत ही 399 रुपये है। 

जियो किक्रेट प्लान्स में क्रिकेट प्रेमी डिजनी + हॉटस्टार ऐप के माध्यम से फ्री लाइव ड्रीम 11 आईपीएल मैच देख सकते हैं। यह प्लान्स 1 महीने से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। प्लान्स की वैद्यता चाहे कितनी भी हो पर डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए मिलेगा। 

जियो क्रेकट प्लान में 401 रुपए से शुरुपए हो कर यह प्लान्स 2599 रुपए तक जाते हैं। 28 दिन की वैद्यता वाले 401 रुपए के प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 598 रुपए वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा पर उसकी वैद्यता 56 दिनों की होगी। 84 दिनों की वैद्यता वाले प्लान की कीमत 777 रुपए रखी गई है। इस प्लान में 1.5जीबी डेटा प्रतिदिन खर्च किया जा सकेगा। इसके अलावा एक वार्षिक प्लान भी है जिसकी कीमत 2599 रुपए है इस प्लान में  ग्राहक को हर दिन 2जीबी डेटा  मिलेगा। 

बॉल दर बॉल पूरे मैच को कई बार देखने के शौकीनो के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स में डेटा एड-ऑन की सुविधा भी उपलब्ध है। 499 रुपए में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का टॉप-अप मिल जाएगा। जिसकी वेद्यता 56 दिनों की रहेगी। एड-ऑन प्लान मौजूदा प्लान्स के साथ भी लिया जा सकता है।  इसमें डेटा के साथ 1 साल तक के लिए डिजनी + हॉटस्टार ऐप की सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगी।

अगली खबर