Jio का 'महा कैशबैक' ऑफर, इन तीन प्रीपेड प्लान्स पर हर दिन होगा इतना फायदा

Reliance Jio अपने तीन प्रीपेड प्लान्स पर 20 प्रतिशत JioMart महा कैशबैक दे रहा है। ये तीन प्रीपेड प्लान्स- 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन से लेकर 84 दिन तक है। कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस जियो रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन चैनल्स से प्रोडक्ट और सर्विसेज परचेज करने के लिए किया जा सकता है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • Jio अपने तीन प्रीपेड प्लान्स पर 20 प्रतिशत JioMart महा कैशबैक दे रहा है
  • ये तीन प्रीपेड प्लान्स- 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले हैं
  • इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन से लेकर 84 दिन तक है

Reliance Jio अपने तीन प्रीपेड प्लान्स पर 20 प्रतिशत JioMart महा कैशबैक दे रहा है। ये तीन प्रीपेड प्लान्स- 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन से लेकर 84 दिन तक है। कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस जियो रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन चैनल्स से प्रोडक्ट और सर्विसेज परचेज करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहक हर दिन 200 रुपये तक के कैशबैक के लिए एलिजिबल हैं।  

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स कैशबैक के लिए एलिजिबल हैं। इनमें से सबसे पहले 719 रुपये वाले प्लान की बात करें तो रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS ऑफर करता है। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 20 प्रतिशत JioMart कैशबैक मिलेगा।

Jio के  666 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसी तरह 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 28 दिन की वैलिडिटी, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस और 20 percent JioMart cashback मिलेगा। 

जियो ने जानकारी दी है कि कैशबैक अमाउंट ग्राहकों के खाते में रिचार्ज के तीन दिन के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा। इस अमाउंट को तीन दिन के भीतर रिलायंस रिटेल चैनल्स के जरिए रीडिम किया जा सकेगा. ग्राहक Jio recharge, JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital और Netmeds जैसी जगहों पर कैशबैक का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

अगली खबर