नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए चार नए जियो ऑल इन वन प्लान जारी कर दिए हैं। इन प्लान्स की शुरुआत 75 रुपए से होती है, जिसमें ग्राहकों को डेटा, कॉलिंग और अन्य लाभ मिलते हैं। रिलायंस जियो ने 75 रुपए, 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के चार जियो ऑल इन वन प्लान जारी किए हैं, जिसमें ग्राहकों को डेटा और कॉलिंग लाभ मिल रहे हैं।
जियो ऑल इन वन प्लान्स की तरह ही जियो फोन ऑल इन वन प्लान्स में भी ग्राहकों को जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग, एसएमएस और डेटा लाभ मिल रहा है। जियो फोन पर 49 रुपए, 99 रुपए और 153 रुपए के प्लान भी मिलते हैं। इन सभी प्लान की जानकारी आपको जियो के एप और वेबसाइट दोनों पर मिल जाएगी।
जियो ने अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए 75 रुपए का ऑल इन वन रिचार्ज प्लान जारी किया है। ये प्लान 49 रुपए के प्लान के ऊपर आता है। बता दें कि जियो फोन के 49 रुपए के प्लान में 1 जीबी 4जी डेटा, 50 एसएमएस और जियो टू जियो कॉलिंग लाभ 28 दिनों के लिए मिलता है। जियो के नए रिचार्ज में जियो फोन उपभोक्ताओं को 100 एमबी डेटा प्रतिदिन की दर से 28 दिनों के लिए मिलता है। हालांकि इस प्लान में कुल 3 जीबी डेटा की बात कही गई है। इसके अतिरिक्त जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर 500 मिनट और 50 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
जियो 125 रुपए के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही लाभ मिलते हैं। इस प्लान में उपभोक्ताओं को जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट और प्रति दिन 0.5 जीबी डेटा और 300 एसएमएस का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में मिल रहे लाभ 99 रुपए के रिचार्ज प्लान के समान ही हैं, इसमें सिर्फ 500 नॉन जियो कॉलिंग लाभ अतिरिक्त मिल रहा है।
जियो के 155 रुपए के ऑल इन वन रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को 1 जीबी डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 500 नॉन जियो मिनट कॉलिंग लाभ मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए 185 रुपए का भी प्लान मौजूद है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 2जीबी डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड जियो से जियो वॉइस कॉलिंग, जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है। बता दें कि जियो के इन सभी प्लान के साथ उपभोक्ताओं को सभी जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।