Jio ने सितंबर में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ पांच नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया था. ये प्रीपेड प्लान्स 499 रुपये, 699 रुपये, 888 रुपये 2,599 रुपये और 549 रुपये वाले थे. इनमें से 549 रुपये वाला प्लान एक डेटा ओनली प्रीपेड प्लान था। जब जियो के ये प्लान्स पेश किए गए थे तब इस दौरान Disney+ Hotstar ने अपने प्लान्स में बदलाव किया था।
हाल ही में एयरटेल और Vi द्वारा अपने प्लान्स की कीमतों में बदलाव किए जाने के बाद जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया था. अब ऐसा लग रहा है कि जियो ने अपने 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये, 2,499 रुपये और 549 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया है. क्योंकि, ये प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहे हैं.
हाल ही में कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी और जो प्लान्स बंद किए गए हैं वो इस लिस्ट का हिस्सा नहीं थे. फिलहाल कंपनी के पास Disney+ Hotstar Mobile subscription के साथ केवल 601 रुपये वाला प्लान मौजूद है.
जियो के 601 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 1 साल के फ्री Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा रोज 3GB डेटा + 6GB (टोटल 90 GB), रोज 100SMS, 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. इन सबके अलावा ग्राहकों को JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.
साथ ही आपको बता दें कंपनी के पास अभी भी एक नया 666 रुपये वाला प्लान मौजूद है. लेकिन, अब इसमें Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन नहीं ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस ऑफर कर रहा है.