क्रिकेट प्रेमियों के लिए लॉन्च हुए Jio के ये दो नए प्रीपेड प्लान्स, मिलेगा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio ने एक साल वाले Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ नए 555 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने 499 रुपये वाले Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन को मौजूदा 2,999 रुपये वाले प्रीपेड एनुअल रिचार्ज प्लान के साथ भी ऐड किया है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • जियो के 555 रुपये के जियो क्रिकेट डेटा ऐड ऑन पैक की वैलिडिटी 55 दिनों की है
  • 555 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 55 दिन की वैलिडिटी के दौरान 55GB तक का डेटा मिलेगा
  • IPL के 15वें सीजन की शुरुआत आज यानी 26 मार्च से होने वाली है

Reliance Jio ने एक साल वाले Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ नए 555 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने 499 रुपये वाले Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन को मौजूदा 2,999 रुपये वाले प्रीपेड एनुअल रिचार्ज प्लान के साथ भी ऐड किया है। 

जियो के 555 रुपये के जियो क्रिकेट डेटा ऐड ऑन पैक की वैलिडिटी 55 दिनों की है और इसमें 55GB डेटा मिलेगा। साथ ही जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। ये नया प्लान खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रेमियों के लिए खासतौर पर उतारा गया है। वहीं, 2,999 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ऐड किया गया है। 

PAN Card असली है या नकली? डाउट होने पर ऐसे करें चेक

Jio के मुताबिक, नए 555 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और मौजूदा 2,999 रुपये वाले जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

कंपनी के 555 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 55 दिन की वैलिडिटी के दौरान 55GB तक का डेटा मिलेगा। हालांकि, आपको बता दें इस प्लान वॉयस कॉल्स या SMS के बेनिफिट्स ग्राहकों को नहीं मिलेंगे। ये प्लान जियो प्लान्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करेगा। 

इसी तरह 2,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही यहां जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है। ये पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद था अब इसमें सीमित समय के लिए Disney+ Hotstar Mobile को ऐड किया गया है। 

50MP कैमरे के साथ Samsung के दो नए फोन हुए लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

जैसा कि हमने ऊपर कहा ये प्लान्स खासतौर पर क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखकर पेश किए गए है। क्योंकि, Disney+ Hotstar Mobile IPL 2022 के लिए ऑफिशियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है। IPL के 15वें सीजन की शुरुआत आज यानी 26 मार्च से होने वाली है। 

अगली खबर