itel A23 Pro Price: itel A 23 PRO स्मार्टफोन की जानें कीमत और क्यों है थोड़ा अलग, जियो ग्राहकों के लिए खास खबर

आईटेल मोबाइल कंपनी की तरफ से सस्ते रेंज में स्मार्टफोम itel A 23 PRO लांच किया गया है। इसके लिए रिलायंस डिजिटल से करार भी है।

itel A23 Pro Price: itel A 23 PRO स्मार्टफोन की जानें कीमत और क्यों है थोड़ा अलग, जियो ग्राहकों के लिए खास खबर
आईटेल ने सस्ते रेंज में लांच की है स्मार्टफोन  |  तस्वीर साभार: YouTube
मुख्य बातें
  • आईटेल ए 23 प्रो में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को करता है सपोर्ट
  • रिलायंस डिजिटल से आईटेल मोबाइल का करार
  • जियो के ग्राहकों को खास सुविधा, 249 से कराना होगा पहला रिचार्ज

आईटेल ने अपने नए ब्रांड आईटेल ए 23 प्रो itel A 23 को भारत में लांच कर दिया है। खास बात यह है कि इसे जियो के साथ पेश किया गया है। अब इस ब्रांड की खासियत के साथ साथ यह कितनी कीमत पर उपलब्ध है यह जानने वाली बात है। सबसे पहले बात करेंगे इसकी कीमत के बारे में। अगर आप स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हों तो महज 3899 रुपए में इसकी खरीद कर सकते हैं। बता दें कि आईटेल ने इसके लिए रिलायंस डिजिटल से करार किया है। खास बात यह है कि जियो की तरफ से भी खास पेशकश की गई है जिसमें करीब 3 हजार रुपये का फायदा अलग अलग तरीकों से हो सकता है। लेकिन इसके लिए जियो यूजर्स को पहला रिचार्ज 249 रुपए का कराना होगा।

आईटेल ए 23 प्रो की खासियत
आईटेल ए 23 प्रो में पांच इंच की फुल वाइड वीडियो ग्राफिक एरे है इसके जरिए आप वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ साथ ऑनलाइन एजुकेशन का शानदार अनुभव ले सकते हैं। डिस्प्ले का रिजल्यूशन 480 और 854 पिक्सल है। एंड्रायड 10 की भी सुविधा है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ साथ 8जीबी स्टोरेज भी है और इसे मेमोरी कार्ड की मदद मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। 

2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
आईटेल ए 23 प्रो के कैमरे की बात करें तो 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए वीजीए है। दोनों कैमरों के साथ फ्लैश लाइट है, फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है, इसमें 4जी Volte/ का भी सपोर्ट है। इसके साथ ही वाई फाई ब्लूटूथ 4.2स 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट भी है। फोन की बैटरी की क्षमता 2400 एमएएच है जिसमें पावर सेविंग मोड भी है इसके बार में कहा जा रहा है कि कोई भी शख्स 9 घंटे लगातार बात कर सकता है।

अगली खबर