शानदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ Micromax का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,490 रुपये

Micromax ने भारतीय बाजार में Micromax IN Note 2 को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल के IN Note 1 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें ग्लास सैंडविच डिजाइन दिया गया है। जो कि Samsung Galaxy S21 सीरीज से इंस्पायर्ड लग रहा है।

Micromax In Note 2
Photo Credit- Micromax 
मुख्य बातें
  • Micromax ने भारतीय बाजार में Micromax IN Note 2 को लॉन्च कर दिया है
  • Micromax IN Note 2 को केवल 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Micromax ने भारतीय बाजार में Micromax IN Note 2 को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल के IN Note 1 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें ग्लास सैंडविच डिजाइन दिया गया है। जो कि Samsung Galaxy S21 सीरीज से इंस्पायर्ड लग रहा है। इस नए फोन की खास बात ये है कि एक बजट कैटेगरी का हैंडसेट है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले और 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Micromax IN Note 2 को केवल 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इसकी कीमत 13,490 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक फोन को 12,490 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 30 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय बाजार में ये  Redmi Note 10S, Realme 8 और Realme Narzo 30 जैसे फोन्स से मुकाबला करेगा।

iPhone 12 mini को 35,000 रुपये से कम में ऐसे खरीदें, जानें पूरी डील

Micromax IN Note 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4X रैम और Mali G76 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है।  

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ क्वॉड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। 

Vivo का नया फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम

IN Note 2 की बैटरी 5000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर यहां साइड माउंटेड है। ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसे ब्लैक और ओक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अगली खबर