14 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Moto का नया स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर दिल खुश हो जाएगा!

Moto G42 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये बजट सेगमेंट में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन है। इसे Moto G41 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Moto G42
Photo Credit- Motorola  
मुख्य बातें
  • Moto G42 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है
  • इसे ग्रीन और रोज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसकी बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी

Moto G42 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये बजट सेगमेंट में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन है। इसे Moto G41 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर भी मौजूद है। भारतीय बाजार में ये नया फोन Redmi Note 11, Realme 9i और Poco M4 Pro से मुकाबला करेगा। 

Moto G42 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रीन और रोज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Moto G42 पर ग्राहकों को SBI कार्ड्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही जियो यूजर्स को 419 रुपये वाले प्लान पर 2,549 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। 

OnePlus के इस नए फोन की भारत में आज है पहली सेल, ऐसे मिलेगा 1,500 रुपये का डिस्काउंट

Moto G42 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम और Adreno 610 GPU के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

स्टूडेंट हों या वर्किंग प्रोफेशनल, ऑनलाइन पढ़ाई करने के काम आएंगे ये टॉप 5 Android ऐप्स

कनेक्टिविटी के लिहाज से Moto G42 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यहां Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है। Moto G42 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

अगली खबर