50MP कैमरे के साथ Moto का नया फोन लॉन्च, Redmi-Realme को देगा टक्कर, कीमत 20 हजार से कम

Moto G71 5G को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है। इस नए स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में ​​Redmi Note 11T 5G, Realme 8S 5G, Narzo 30 5G और iQoo Z3 जैसे फोन्स से रहेगा।

Moto G71 5G
Photo Credit- Moto  
मुख्य बातें
  • ये कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है
  • सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है
  • इस फोन को ग्राहक 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे

Moto G71 5G को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है। इस नए स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में  ​​Redmi Note 11T 5G, Realme 8S 5G, Narzo 30 5G और iQoo Z3 जैसे फोन्स से रहेगा। 

Moto G71 5G की कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है। इसे आर्कटिक ब्लू और नेपच्यून ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन को ग्राहक 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। 

इंतजार खत्म! बेहतरीन कैमरा और शानदार डिस्प्ले जैसी कई खूबियों के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 10 Pro

Moto G71 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) मैक्स विजन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर में है। 

Vivo का ये नया स्मार्टफोन भारत में 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Motorola ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें IP52 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंस डिजाइन भी दिया गया है। इस फोन में Dolby Atmos ऑडियो का सपोर्ट भी मौजूद है। 

अगली खबर