Moto G82 5G को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जा सकता है। ये जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से सामने आई है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस फोन को यूरोप में Snapdragon 695 प्रोसेसर, 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया था।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Moto G82 5G को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन में 10-bit कलर सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। एक और टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन को 9 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है।
Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में VoIP कॉल के जरिए गोल्डी से बात करता था बिश्नोई, जानें ये क्या है?
Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इसे पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है।
WhatsApp में जल्द मिल सकता है भेजे गए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन, चल रही है टेस्टिंग
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।