50MP के दो कैमरे और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ Motorola का नया फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Edge 30 को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है। Edge 30 स्मार्टफोन लाइनअप में ये कंपनी का दूसरा मॉडल है।

Motorola Edge 30
Photo Credit- Motorola  
मुख्य बातें
  • Motorola Edge 30 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी गई है
  • ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स से 19 मई से खरीद पाएंगे
  • ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा

Motorola Edge 30 को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है। Edge 30 स्मार्टफोन लाइनअप में ये कंपनी का दूसरा मॉडल है। इस फोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है। 

Motorola Edge 30 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑरोरा ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स से 19 मई से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। 

Google I/O 2022: कंपनी ने की वर्चुअल कार्ड्स समेत कई नए सेफ्टी फीचर्स की घोषणा

Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ कंटेंट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोज और वीडियोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Google का नया स्मार्टफोन Pixel 6a हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

Motorola Edge 30 की बैटरी 4,020mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये फोन  IP52 रेटेड है। 

अगली खबर