लॉन्च से पहले लीक हुई Motorola Edge 30 की कीमत, जानें डिटेल

Motorola Edge 30 को भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फॉर्मल लॉन्च से कुछ समय पहले ही एक लीक के जरिए अपकमिंग फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल सामने आई है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था।

Motorola Edge 30
Photo Credit- Motorola  
मुख्य बातें
  • बैंक ऑफर के साथ ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा
  • Motorola Edge 30 को यूरोपियन मार्केट में EUR 449.99 (लगभग 36,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है
  • Motorola Edge 30 को भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाएगा

Motorola Edge 30 को भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फॉर्मल लॉन्च से कुछ समय पहले ही एक लीक के जरिए अपकमिंग फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल सामने आई है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। 

एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि अपकमिंग Motorola Edge 30 की कीमत भारत में 27,999 रुपये रखी जाएगी। साथ ही बैंक ऑफर के साथ ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि Motorola Edge 30 को यूरोपियन मार्केट में EUR 449.99 (लगभग 36,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 

Vivo X80 Series के नए फोन्स भारत में 18 मई को होंगे लॉन्च, स्पेशल होगा कैमरा

मोटोरोला ने पहले ही जानकारी दे दी है कि Motorola Edge 30 को भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया हैंडल्स और डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए प्रमोट भी कर रही है। 

Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन के इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट की ही तरह हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको यहां ग्लोबल वेरिएंट के ही स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं। डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है। 

ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट गेम्स के साथ लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से कम

Motorola Edge 30 में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है।

इश स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए दो 50MP के कैमरे और एक 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।  Motorola Edge 30 में 4,020mAh की बैटरी दी गई है और 33W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर