60MP सेल्फी कैमरे वाला Motorola का ये नया फोन आज पहली बार होगा सेल में, जानें ऑफर्स

Motorola Edge 30 Pro भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इसे देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इसे 144Hz OLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया था। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल आउटलेट से खरीद पाएंगे।

Motorola Edge 30 Pro
Photo Credit- Motorola  
मुख्य बातें
  • Motorola Edge 30 Pro के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मोटोरोला का नया ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
  • फोन की बैटरी 4,800mAh की है और यहां 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है

Motorola Edge 30 Pro भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इसे देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इसे 144Hz OLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया था। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल आउटलेट से खरीद पाएंगे। इसमें फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

Motorola Edge 30 Pro के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इसे कॉसमॉस ब्लू और स्टारडस्ट वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक आज यानी 4 मार्च को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। आपको बता दें SBI क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही जियो यूजर्स को 10 हजार रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। 

अभी खरीदने के लिए ये हैं 30 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Motorola Edge 30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मोटोरोला का नया ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 रैम और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। हालांकि, इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता।  इस फोन में Dolby Atmos से ट्यून्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें तीन माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं पर ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटेड है। 

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 30 Pro के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ डुअल-LED फ्लैश का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहां 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 60MP का कैमरा दिया गया है। 

Xiaomi की स्मार्ट होम डेज सेल 7 मार्च से होगी शुरू, जानें किस प्रोडक्ट पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

फोन की बैटरी 4,800mAh की है और यहां 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जर से फोन को 15 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। 

अगली खबर