Nokia 7.3 Smartphone को लेकर आई खबर,दमदार बैटरी के साथ जल्द होने वाला है लांच!

नोकिया 7.3 स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि ये जल्दी ही लांच हो सकता है, इसको लेकर खासी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है ये खासी पॉवरफुल बैट्री बैकअप के साथ आएगा।

NOKIA SMARTPHONE
प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल जल्द ही 5050 एमएएच बैटरी वाले नोकिया 7.3 स्मार्टफोन (Nokia 7.3) के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। नोकिया ने दो मॉडल्स के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 7.3 के अलावा 44790 एमएएच बैटरी क्षमता वाला फोन 6.3 शामिल है। यह फोन बीते साल के अंत तक लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।

नोकिया 7.3 5G स्मार्टफोन होगा और इसमें 90 या फिर 129 हर्टज डिस्प्ले हो सकता है साथ ही इसमें 24 MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इन सबके अलावा नोकिया 9.3 प्योरव्यू फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कम्पनी का फ्लैगश्पि डिवाइस होगा इसमें 108 MP का कैमरा हो सकता है।

गौरतलब है कि Nokia 7.3 का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है बताते हैं कि इस फोन को 2020 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब तक इसे लॉन्च नहीं किया जा सका है।

Nokia 7.3 को 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा

अनुमान है कि इस स्मार्टफोन को भी Nokia 7.2 की तरह ही क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है वहीं Nokia 6.3 को को 4,470mAh कैपेसिटी की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है इससे पहले Nokia 7.2 को 2019 में लॉन्च किया गया था। 
 

अगली खबर