Nokia के दो नए फोन FM रेडियो सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये से शुरू

Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus फीचर फोन्स को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। इन मोबाइल फोन्स में ड्यूरेबल एक्सटीरियर दिया गया है। साथ ही इनमें वायरलेस FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

Nokia 105 (2022)
Photo Credit- Nokia  
मुख्य बातें
  • Nokia 105 (2022) को चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • Nokia 105 Plus को चारकोल और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इन फोन्स पर 1 साल के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी

Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus फीचर फोन्स को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। इन मोबाइल फोन्स में ड्यूरेबल एक्सटीरियर दिया गया है। साथ ही इनमें वायरलेस FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी मौजूद है। ग्राहकों को इन फोन्स में लंबी बैटरी भी मिलेगी। 

Nokia 105 (2022) को चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। वहीं, Nokia 105 Plus  को चारकोल और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही फीचर फोन्स को ग्राहक कई लीडिंग रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और नोकिया साइट्स से खरीद पाएंगे। साथ ही इन फोन्स पर 1 साल के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी। 

ऐसे WhatsApp अकाउंट्स चुरा सकते हैं आपका पैसा, रहें सावधान!

Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

ये 2G फीचर फोन्स हैं। इनमें 1.77-इंच स्क्रीन दी गई है और ये S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनमें चार्जिंग के लए माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही इन नोकिया फोन्स में FM स्ट्रीमिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। 

कंपनी के दावे के मुताबिक Nokia 105 (2022) और Nokia 105 में ग्राहकों को लंबी बैटरी भी मिलेगी। यूजर्स को 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 18 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगेगा। 

भारतीय बाजार में धूम मचाने आया बड़ी बैटरी वाला ये नया स्मार्टफोन, कीमत महज 7,499 रुपये

इन दोनों ही फोन्स में इनबिल्ट मेमोरी है जो 2,000 कॉन्टैक्ट्स और 500 तक SMS मैसेज सेव कर सकता है। इनमें बिल्ट-इन टॉर्च और Snake जैसे क्लासिक गेम्स प्री-लोडेड हैं। Nokia 105 Plus 32GB मेमोरी कार्ड के साथ ही कंपैटिबल है। इसमें MP3 प्लेयर और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी है। 

अगली खबर