Nokia 6.2: नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर

टेक एंड गैजेट्स
Updated Oct 11, 2019 | 13:04 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Nokia 6.2 Price: नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जानिए इसकी कीमत।

Nokia 6.2 Price in India
Nokia 6.2 Price in India: नोकिया ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन 
मुख्य बातें
  • Nokia 6.2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है।
  • नोकिया 6.2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य लेंस 16 मेगापिक्सल का है।

नई दिल्ली: नोकिया ने देश में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) लॉन्च कर दिया है। एचएमडी ग्लोबल ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने बरलीन में हुए आईएफए टेक फेयर में पेश किया था। इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच, 3500 एमएएच की बैटरी, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है, जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। फोन का डिजाइन बहुत हद तक नोकिया 7.2 जैसा ही है। 

Nokia 6.2 प्राइस 

अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 6.2 स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को आइस कलर और क्रिमिक ब्लैक में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन पर एचडीएफसी डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 10,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पर मिल रहा है। 

Nokia 6.2 स्पेसिफिकेशन 

नोकिया 6.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। नोकिया 6. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 जीबी रैम स्पोर्ट के साथ आता है। 

फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में मुख्य कैमरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

नोकिया 6.2 स्मार्टफोन में 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0 और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अगली खबर