Nokia का 'छोटू' 4G फोन हुआ भारत में लॉन्च, कैमरा-बैटरी सब है चकाचक! कीमत- 3,999 रुपये

Nokia का एक नया फीचर फोन भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसे डार्क ब्लू और रेड शेड में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसके बाकी के फीचर्स।

Nokia 8210 4G
Photo Credit- Nokia  
मुख्य बातें
  • इस फोन में Bluetooth V5 का सपोर्ट दिया गया है
  • इसमें वायरलेस मोड में FM रेडियो भी दिया गया है
  • इस फोन के रियर में 0.3MP सेंसर मौजूद है

Nokia 8210 4G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये नोकिया ब्रैंड लाइसेंसी HMD ग्लोबल का नया फोन है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस नए नोकिया फोन में 48MB रैम और 128MB मेमोरी दी गई है। इसरे रियर में 0.3MP कैमरा भी मौजूद है। इसकी बैटरी 1,450mAh की है। खास बात ये है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 27 दिन का है। 

कीमत 

Nokia 8210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसे डार्क ब्लू और रेड शेड में पेश किया गया है। ग्राहक फिलहाल इसे नोकिया इंडिया की वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन ग्राहकों को वन ईयर रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। 

कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सबमें नंबर 1 है ये स्मार्टफोन! कीमत है केवल 10,999 रुपये

Nokia 8210 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैऔर इसमें 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 128MB रैम और 48MB स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए नोकिया के इस फोन के रियर में 0.3MP सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें वायरलेस और वायर्ड मोड में FM रेडियो भी दिया गया है। इसमें MP3 प्लेयर भी मौजूद है। फोन में माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। 

क्या आप भी स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस करें ये छोटा सा काम और पाएं छुटकारा

कनेक्टिविटी के लिहाज से Nokia के इस फीचर फोन में Bluetooth V5 का सपोर्ट दिया गया है। Nokia 8210 4G में Snake, Tetris और BlackJack जैसे गेम्स भी दिए गए हैं। इसमें एक टॉर्च भी है। साथ ही इसमें पावर, न्यूमेरिक और फंक्शन Keys भी मौजूद है। 

Nokia 8210 4G की बैटरी 1,450mAh की है। इससे 4G नेटवर्क में 6 घंटे तक बात की जा सकती है। वहीं, इसका स्टैंडबाय टाइम 27 दिनों का है। फोन का वजन 107 ग्राम है। 

अगली खबर