Nokia G21 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये Nokia G Series का नया मेंबर है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज में तीन दिन की बैटरी देगा। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो साल के लिए OS अपग्रेड्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में Nokia G21 का मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Samsung Galaxy M32 से रहेगा।
Nokia G21 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसे डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही इसकी बिक्री चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स से भी की जाएगी।
Nokia के दो नए फोन FM रेडियो सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये से शुरू
Nokia G21 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।
ऐसे WhatsApp अकाउंट्स चुरा सकते हैं आपका पैसा, रहें सावधान!
साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia G21 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइ़ड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,050mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।