OnePlus 10 Pro भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत

OnePlus 10 Pro को जल्द ही भारत में ही जल्द किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने कहा था कि कंपनी Oneplus 10 Pro को यूरोप और भारत जैसे कुछ और बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

OnePlus 10 Pro
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • OnePlus 10 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है
  • इस नए फोन के लिए टीजर्स अगले कुछ दिनों में जारी किए जा सकते हैं
  • ये फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है

OnePlus 10 Pro को जल्द ही भारत में ही जल्द किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने कहा था कि कंपनी Oneplus 10 Pro को यूरोप और भारत जैसे कुछ और बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस बीच एक टिप्स्टर के हवाले से लॉन्च डेट को लेकर जानककारी मिली है। 

OnePlus 10 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। ये पहले से ही चीन में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन्स उन पहली डिवाइसेज की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक OnePlus के इस नए फोन को भारत में 22 मार्च या 24 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। 

Assembly Election 2022: यूपी, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के इलेक्शन रिजल्ट ऐसे देखें ऑनलाइन

टिप्स्टर ने कहा है कि इस नए फोन के लिए टीजर्स अगले कुछ दिनों में जारी किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि भारत में OnePlus 10 Pro की कीमत 55,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन की बिक्री चीन में CNY 4,699 (54,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर की जा रही है। 

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1300nits तक की ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

लेटेस्ट iPhone 13 को महज 35,900 रुपये में ऐसे खरीदें, यहां मिल रहा है ऑफर

OnePlus ने इस नए फोन में 5,000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। 

अगली खबर