इंतजार खत्म! बेहतरीन कैमरा और शानदार डिस्प्ले जैसी कई खूबियों के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro को काफी दिनों सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस नए फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

OnePlus 10 Pro
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है
  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है

OnePlus 10 Pro को काफी दिनों सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस नए फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए HyperBoost टेक्नोलॉजी भी दी गई है। 

OnePlus 10 Pro के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये),  8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 61,500 रुपये) रखी गई है। चीन में इसे एमराल्ड फॉरेस्ट और वोलकैनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल फोन के ग्लोबल डेब्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Vivo का ये नया स्मार्टफोन भारत में 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। कैमरे में यूजर्स को 3.3x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। 

Samsung Galaxy S21 FE 5G: भारत में लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला नया फोन, जानिए कीमत

OnePlus 10 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के सथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  
 

अगली खबर