OnePlus 10R Prime Blue Edition: OnePlus लाया ये स्पेशल एडिशन फोन, खरीदने पर 3 महीने के फ्री मिलेगा Amazon Prime

OnePlus ने 10R 5G के नए Prime Blue Edition को भारत में लॉन्च किया है। इसके फीचर्स स्टैंडर्ड OnePlus 10R 5G जैसे हैं।

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition
OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition (Photo- Amazon) 
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए नए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में इस फोन के दौ और एडिशन्स को भी भारत में लॉन्च किया था। इस नए एडिशन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स OnePlus 10R 5G जैसे हैं, जिन्हें इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। नए फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मौजूद है। 

कीमत

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition की कीमत भारत में 38,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अमेजन पर ये फोन फिलहाल 32,999 रुपये में लिस्टेड है। इस हैंडसेट को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही इस नए फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

क्या अब WhatsApp-Telegram भी नहीं रहेगा फ्री? जानें क्या है सरकार की तैयारी

OnePlus 10R Prime Blue Edition के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus 10R 5G के फीचर्स OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition जैसे ही हैं। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मौजूद है। 

दिखने में काफी स्टाइलिश है Vivo का ये स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार से भी कम

फोटोग्राफी के लिए नए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर चलता है। यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 
 

अगली खबर