अगर ये फोन खरीदेंगे तो 3 महीने के लिए फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

OnePlus 10R के 80W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट पर प्राइम ब्लू कलर ऑप्शन मिलेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।

OnePlus 10R Prime Blue Edition
OnePlus 10R Prime Blue Edition (Photo- Amazon) 
मुख्य बातें
  • इस फोन की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।
  • ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर के साथ आता है
  • ये 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है

OnePlus ने भारत में OnePlus 10R के नए ब्लू एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। इस फोन का नाम OnePlus 10R Prime Blue Edition रखा गया है। ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस के साथ दो कंपनियों की लंबी साझेदारी को सेलिब्रेट भी किया जा रहा है। ऐसे में जो ग्राहक नए OnePlus 10R Prime Blue को खरीदेंगे उन्हें 3 महीने के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

फिलहाल इस नए वेरिएंट को कब लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, ये उम्मीद की जा रही है कि इसे अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के समय लॉन्च किया जा सकता है। इस सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। 

इस फोन को देखकर आपके दोस्त भी हो जाएंगे इंप्रेस! कीमत है 18 हजार से कम

मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 10R के 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट पर प्राइम ब्लू कलर मिलेगा। वहीं,  4,500mAh बैटरी और 150W चार्जिंग वेरिएंट सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलना जारी रहेगा। अमेजन द्वारा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ सेल ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं। कंपनी ने अभी तक ब्लू एडिशन की कीमत की भी जानकारी नहीं दी है। 

फोन का रेगुलर  8GB और 128GB वेरिएंट 34,999 रुपये और 12GB और 256GB वेरिएंट 38,999 रुपये में अभी मिल रहा है। कलर ऑप्शन के अलावा OnePlus 10R (80W) वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स सेम ही रहेंगे। 

Delhi Electricity Subsidy: अगर चाहते हैं फ्री बिजली, तो ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। 80W का चार्जर फोन को 32-मिनट में फुल चार्ज कर देता है। 

अगली खबर