क्या आपको खरीदना चाहिए OnePlus का ये नया फोन? जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus ने भारत में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से।

OnePlus 10T
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • इसकी बैटरी 4,800mAh की है
  • इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • ये OxygenOS 12.1 पर चलता है

OnePlus ने भारत समेत दुनियाभर में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। ये एक फ्लैगशिप लेवल का फोन है और इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। इस नए फोन के लिए सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होगी। 

कीमत 

OnePlus 10T के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। कंपनी इस फोन का एक 16GB + 256GB वेरिएंट भी 59,999 रुपये में पेश करेगी। हालांकि, इसकी उपलब्धता बाद में बताई जाएगी। 

WhatsApp ने भारत में 22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, जानें वजह

OnePlus 10T के 8GB/128GB और 12GB/256GB वेरिएंट को ग्राहक OnePlus.in, OnePlus स्टोर ऐप, Amazon, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स से खरीद पाएंगे। इसके लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 3 अगस्त से ही शुरू की जाएगी। वहीं, सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होगी। इसे ब्लैक और ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

OnePlus 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। 

Nokia का 'छोटू' 4G फोन हुआ भारत में लॉन्च, कैमरा-बैटरी सब है चकाचक! कीमत- 3,999 रुपये

OnePlus 10T की बैटरी 4,800mAh की है और यहां 150W SuperVOOC Endurance Edition वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इससे महज 19 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं। 

अगली खबर