OnePlus 8 Pro की भारत में पहली सेल आज दोपहर 12 बजे, जानिए इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

OnePlus 8 Pro Sale: वनप्‍लस 8 प्रो की बिक्री सोमवार को दोपहर 12 बजे अमेजन और वनप्‍लस साइट के जरिये होगी। भारत में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए से शुरू होगी।

oneplus 8 pro
वनप्‍लस 8 प्रो 
मुख्य बातें
  • वनप्लस 8 प्रो दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में आता है
  • शुरुआत में इस फोन की बिक्री 29 मई को होने वाली थी
  • वनप्लस 8 प्रो सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा

OnePlus 8 Pro की बिक्री सोमवार को भारत में दोपहर 12 से होगी। वनप्‍लस 8 प्रो का आधिकारिक लांच दो महीने पहले हुआ था और अब इसकी पहली सेल लग रही है, जो कि अमेजन और वनप्‍लस डॉट इन वेबसाइट के जरिये होगी। स्‍मार्टफोन के बारे में पहले योजना बनाई गई थी कि 29 मई को इसकी सेल लगाई जाएगी, लेकिन फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया। पिछले सप्‍ताह वनप्‍लस ने घोषणा की थी कि फ्लैगशिप वनप्‍लस फोन सीमित मात्रा में उपलब्‍ध होंगे क्‍योंकि भारत में इसकी काफी ज्‍यादा मांग है। ध्‍यान हो कि वनप्‍लस 8 प्रो अप्रैल में वनप्‍लस 8 के साथ लांच हुआ था। जहां शुरुआती निर्माण और आपूर्ति की कमी के कारण वनप्‍लस 8 प्रो खरीदने के लिए उपलब्‍ध नहीं हो सका, वहीं वनप्‍लस 8 की कई बार बिक्री की गई।

वनप्‍लस 8 प्रो की भारत में कीमत और बिक्री के ऑफर्स

भारत में वनप्‍लस 8 प्रो की कीमत 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट 54,999 रुपए है, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए की है। यह फोन ग्‍लेशियल ग्रीन, ओनिक्‍स ब्‍लैक और अल्‍ट्रामरिन ब्‍लू रंग में उपलब्‍ध होगा।

वनप्‍लस 8 प्रो की बिक्री पर भारी ऑफर्स भी हैं। अगर एसबीआई कार्ड्स से आप यह फोन खरीदते हैं तो 3,000 रुपए तक का तुरंत डिस्‍काउंट मिलेगा। आपके लिए यह फोन नो-कोस्‍ट ईएमआई पर भी उपलब्‍ध है। इसके अलावा 6,000 रुपए तक के जियो बेनेफिट्स भी हैं। वनप्‍लस 8 प्रो की बिक्री दोपहर 12 बजे अमेजन डॉट इन और वनप्‍लस इंडिया वेबसाइट के जरिये होगी। इस समय ऑफलाइन स्‍टोर की उपलब्‍धता की जानकारी नहीं मिली है।

वनप्‍लस 8 प्रो विशेषताएं और फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 8 प्रो शीर्ष पर ऑक्सीजनओएस के साथ एंड्रॉइड 10 चलाता है और इसमें 12078 ताजा दर के साथ 6.78-इंच क्यूएचडी + (1440x3168 पिक्सल) द्रव AMOLED डिस्प्ले है। यह एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है, जो कि 12GB तक LPDDR3 रैम के साथ जुड़ा है। फोटो और वीडियो के लिए, एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर टेलीफोटो लेंस के साथ, 48-मेगापिक्सल का टेरीटरी सेंसर के साथ एक वाइड-एंगल लेंस और एक 5-मेगापिक्सेल "कलर फिल्‍टर" कैमरा सेंसर। फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।

स्टोरेज के लिहाज से, वनप्लस 8 प्रो में 128 जीबी और 256 जीबी का यूएफएस 3.0 स्टोरेज संस्करण है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS / A-GPS, NFC, और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

वनप्लस 8 प्रो एक 4,510mAh की बैटरी पैक करता है जो कि Warp Charge 30T (5V / 6A) और Warp Charge 30 वायरलेस तकनीकों का समर्थन करता है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसके अलावा, फोन का माप 165.3x74.35x8.5 मिमी है और इसका वजन 199 ग्राम है।

अगली खबर