OnePlus 9 5G अब 7,000 रुपये तक भारत में हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 5G की कीमत में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत में पहले भी कटौती की जा चुकी है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। इस साल मार्च में इसकी कीमत 5,000 रुपये तक कम की गई थी।

OnePlus 9 5G
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • इस स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था
  • OnePlus 9 5G 8GB और 12GB रैम वाले दो वेरिएंट में आता है
  • सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है

OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 5G की कीमत में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत में पहले भी कटौती की जा चुकी है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। इस साल मार्च में इसकी कीमत 5,000 रुपये तक कम की गई थी। अब इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत एक बार फिर से घटा दी गई है। 

OnePlus 9 5G 8GB और 12GB रैम वाले दो वेरिएंट में आता है। पहली बार कीमत में कटौती के बाद 8GB रैम वेरिएंट की कीमत घटकर 44,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये हो गई थी। हालांकि, अब इस फोन की कीमत में 7,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। ऐसे में अब 8GB रैम वेरिएंट को 37,999 रुपये और 12GB वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर देखा जा सकता है। ये फोन आर्कटिक स्काई, विंटर मिस्ट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 

WhatsApp ग्रुप चैट में अब 512 मेंबर्स हो सकते हैं शामिल: रिपोर्ट

OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 रिक्सल) Fluid Display AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है। 

नहीं रहेगी बैटरी की चिंता, भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है Tecno का ये नया स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। OnePlus 9 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। 
 

अगली खबर