पावरफुल प्रोसेसर के साथ OnePlus Nord 2T 5G हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

OnePlus Nord 2T 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग की गई है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Nord 2T
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए EUR 399 (लगभग 32,600 रुपये) रखी गई है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है

OnePlus Nord 2T 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग की गई है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए EUR 399 (लगभग 32,600 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग 40,800 रुपये) रखी गई है। इसे ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

60 घंटे की बैटरी सपोर्ट के साथ ये नए ईयरफोन्स हुए लॉन्च, पहले 100 ग्राहकों के लिए कीमत 99 रुपये

इस फोन के साथ OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus Nord Buds की भी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई है। इन दोनों डिवाइसेज को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया जा चुका है। 

OnePlus Nord 2T 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

Vi का नया ऑफर, इन प्रीपेड प्लान्स के साथ हर महीने फ्री मिलेगा 2GB तक हाई स्पीड डेटा

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है। इसमें 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। 

अगली खबर