30 हजार के अंदर खरीदना चाहते हैं नया हैंडसेट? OnePlus लाया दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

OnePlus Nord 2T 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसे पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 5G के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। Nord 2T 5G में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus Nord 2T 5G
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये रखी गई है
  • इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 5 जुलाई से की जाएगी
  • इसे ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

OnePlus Nord 2T 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसे पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 5G के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। Nord 2T 5G में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मौजूद है। 

OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 5 जुलाई से की जाएगी। इसे ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे अमेजन, वनप्लस की वेबसाइट, वनपल्स एक्सपीरिएंस स्टोर और देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे। 

आप WhatsApp ग्रुप छोड़ दें और किसी को पता ना चले? बहुत जल्द ऐसा हो सकता है मुमकिन

OnePlus Nord 2T 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। 

इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है।
 
Mozilla Firefox में आया ये खास फीचर, बढ़ेगी प्राइवेसी

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में  5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। OnePlus Nord 2T 5G की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

अगली खबर