Oppo A15s की कीमत भारत में घटा दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत अब 1,500 रुपये तक कम कर दी गई है। ये फोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आता है। कीमत में कटौती दोनों ही वेरिएंट में की गई है। ये फोन 13MP कैमरा, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 4,230mAh की बैटरी के साथ आता है।
Oppo A15s के 4GB + 64GB को साल 2020 में दिसंबर में लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गई थी। वहीं, इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को पिछले साल फरवरी में 12,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इन वेरिएंट्स को क्रमश: 9,990 रुपये और 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन ब्लैक, वाइट और रेनबो कलर ऑप्शन में आता है। फोन की नई कीमतों को अमेजन और ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
अक्टूबर से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, देखें लिस्ट
Oppo A15s के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है।
अगर खरीदना चाहते हैं 14 हजार से कम में नया स्मार्टफोन, तो जान लें इस हैंडसेट के फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और Micro-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 4,230mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है।