Oppo A57 (2022) को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट में 3GB रैम, 64GB स्टोरेज और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।
Oppo A57 (2022) की कीमत थाईलैंड में THB 5,499 (लगभग 12,500 रुपये) रखी गई है। इस हैंडसेट को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल भारत समेत दूसरे बाजारों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
क्या आप भूल गए अपना Gmail पासवर्ड? Google Chrome की मदद से ऐसे करें रिकवर
Oppo A57 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है।
फुल HD रेजोल्यूशन और AI सपोर्ट के साथ Tenda का नया सिक्योरिटी कैमरा हुआ लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। Oppo A57 (2022) की मेमोरी 64GB की है। कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।