बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 16 हजार

Oppo A76 को बिना किसी शोर-शराबे के मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo A74 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo A76
Photo Credit- Oppo  
मुख्य बातें
  • इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है
  • ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है
  • यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है

Oppo A76 को बिना किसी शोर-शराबे के मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo A74 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

Oppo A76 के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत MYR 899 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। 

26,999 रुपये वाली Samsung की वॉच को 2,999 रुपये में कैसे खरीदा जा सकता है? यहां जानें

कंपनी ने इस नए फोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि भारत में Oppo A76 को 15 हजार से 17 हजार रुपये के बीच उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

Oppo A76 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में Adreno 610 GPU और 6GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां 5GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। 

Snapchat ने यूजर्स के लिए जारी whatsApp जैसा ये नया फीचर, जानें इसके बारे में

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। 

अगली खबर