दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Oppo का ये नया फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Oppo A77 5G को थाईलैंड में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट A-सीरीज स्मार्टफोन है। इस नए फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है।

Oppo A77 5G
Photo Credit- Oppo 
मुख्य बातें
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है
  • इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है

Oppo A77 5G को थाईलैंड में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट A-सीरीज स्मार्टफोन है। इस नए फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मौजूद है। 

Playfuldroid की रिपोर्ट के मुताबिक Oppo A77 5G की कीमत थाईलैंड में सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए THB 9,999 (लगभग 22,500 रुपये) रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल भारत समेत दूसरे बाजारों में Oppo A77 5G की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Realme Pad X टैबलेट भारत में 15 जून से पहले हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल

Oppo A77 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Mali-G57 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी मेमोरी 128GB तक है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  Wi-Fi 802.11 ac/a/b/g/n/, ब्लूटूथ v5.3, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, A-GPS, BeiDou, GLONASS, GALILEO, QZSS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

Apple के नए iOS 16 में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स

फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहां अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए ये IPX4 सर्टिफाइड है। 
 

अगली खबर