क्वाड कैमरा और हेलियो चिपसेट के साथ ओप्पो ए93 लॉन्च

ओप्पो ने वियतनाम में ए93 मॉडल लॉन्च किया है जिसमें मेडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट लगा है। साथ ही इस फोन में क्वाड कैमरे हैं। इसका मुख्य सेंसर 48एमपी का है

oppo a 93
ओप्पो ए 93 

बीजिंग : चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने वियतनाम में ए93 मॉडल लॉन्च किया है जो कि एफ17 प्रो का ही प्रारूप है। एफ17 प्रो को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था।

ओप्पो ए93 काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है। इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 324 डॉलर है। इस हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। इसमें इंट्रीगेट्रेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इस फोन में मेडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट लगा है। साथ ही इस फोन में क्वाड कैमरे हैं। इसका मुख्य सेंसर 48एमपी का है और 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है। साथ ही इसमें दो 2एमपी के कैमरे भी हैं। इसका सेल्फी कैमरा डुअल लेंस का है और यह 16एमपी का है।

अगली खबर