Oppo Pad Air को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए टैबलेट को Oppo Reno 8 Series के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि भारत में ये ओप्पो की ओर से पहला टैबलेट है। इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसे सबसे पहले इस साल मई में चीन में उतारा गया था।
Oppo Pad Air के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस टैबलेट को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
क्या आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया है ब्लॉक? इन 5 तरीकों से करें पता
Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशन्स
ये नया टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000x1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.36-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ओप्पो के इस नए टैबलेट में Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का सिंगल कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए यहां 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth v5.1, और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
Flipkart की धमाकेदार सेल 23 जुलाई से होगी शुरू, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक छूट
Oppo Pad Air की बैटरी 7,100mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इससे 15 घंटे तक वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं।