Oppo Reno 7 सीरीज का ये नया फोन हुआ लॉन्च, दिया गया है 64MP कैमरा

Oppo Reno 7 4G को इंडोनेशिया में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर में बिना किसी शोर-शराबे के लिस्ट कर दिया गया है। पुराने सभी Reno 7 मॉडल्स यानी Oppo Reno 7 Pro 5G, Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 SE 5G में 5G का सपोर्ट दिया गया था।

Oppo Reno 7 4G
Photo Credit- Oppo  
मुख्य बातें
  • Oppo Reno 7 4G को इंडोनेशिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है
  • इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है

Oppo Reno 7 4G को इंडोनेशिया में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर में बिना किसी शोर-शराबे के लिस्ट कर दिया गया है। पुराने सभी Reno 7 मॉडल्स यानी Oppo Reno 7 Pro 5G, Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 SE 5G में 5G का सपोर्ट दिया गया था। ऐसे में Oppo Reno 7 4G पहला मॉडल है, जिसे 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। 

Oppo Reno 7 4G को इंडोनेशिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन की कीमत IDR 5,199,000 (लगभग 27,420 रुपये) रखी गई है। इसकी शिपिंग वहां 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसे कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है। 

12 घंटे की बैटरी के साथ JBL का नया ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे 9 कलर ऑप्शन्स

Oppo Reno 7 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। 

OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग से पहले इतने सस्ते हुए OnePlus 9, OnePlus 9 Pro

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm का सपोर्ट दिया गया है। 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इस फोन की बैटरी  4,500mAh की है और यहां 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।  
 

अगली खबर