Oppo के लेटेस्ट Reno 7 की सेल भारत में शुरू, मिल रहे हैं कई धांसू ऑफर्स

Oppo Reno 7 5G की सेल भारत में शुरू कर दी गई है। इस नए फ्लैगशिप फोन को Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था।

Oppo Reno 7 5G
Photo Credit- Oppo  
मुख्य बातें
  • फोन की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये रखी गई है
  • इसे स्टारी ब्लैक और स्टारट्रेल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • फोन की बिक्री Flipkart से की जा रही है

Oppo Reno 7 5G की सेल भारत में शुरू कर दी गई है। इस नए फ्लैगशिप फोन को Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था।  Oppo Reno 7 5G में फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Oppo Reno 7 5G की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये रखी गई है। इसे स्टारी ब्लैक और स्टारट्रेल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ग्राहकों को Axis Bank, Bank of Baroda और Standard Chartered Bank कार्ड्स के जरिए फोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

भारत में बैन के बावजूद Pubg Mobile की हो रही है छप्परफाड़ कमाई, जनवरी में सबसे ज्यादा कमाया

साथ ही इस फोन के साथ ग्राहकों को 1,799 रुपये वाला Oppo Enco M32 1,399 रुपये में भी मिलेगा। Oppo Reno 7 5G को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं। यहां भी ग्राहकों को कई बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके अलावा 30W का पावर बैंक फ्री भी मिलेगा। 

Oppo Reno 7 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है। 

Realme के नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

अगली खबर