Oppo Reno सीरीज के नए फोन्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G दोनों को ही पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, Reno 7 5G का इंडियन वेरिएंट चीनी वेरिएंट से थोडा अलग है।

Oppo Reno 7 Pro
Photo Credit- Oppo 
मुख्य बातें
  • Oppo Reno 7 5G की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये रखी गई है
  • Oppo Reno 7 Pro 5G के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है
  • दोनों फोन्स को ग्राहक स्टारलाइट ब्लैक और स्टारट्रेल्स ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे

Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G दोनों को ही पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, Reno 7 5G का इंडियन वेरिएंट चीनी वेरिएंट से थोडा अलग है। 

Oppo Reno 7 5G की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 17 फरवरी से खरीद पाएंगे। वहीं, Oppo Reno 7 Pro 5G के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 8 फरवरी से शुरू की जाएगी। दोनों फोन्स को ग्राहक स्टारलाइट ब्लैक और स्टारट्रेल्स ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 

Moto का नया फोन स्टाइलस पेन के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Standard Chartered, IDFC First Bank, Bank of Baroda और Federal Bank ग्राहकों को दोनों ही फोन्स पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। साथ ही EMI कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी ग्राहकों को मिलेंगे। 

Oppo Reno 7 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500mAh बैटरी और 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

भारत में प्रीपेड डेटा महंगे होने का असर Facebook पर, घटे यूजर्स

Oppo Reno 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोसेसर, रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500mAh बैटरी और 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 
 

अगली खबर