Oppo Reno 8 Lite 5G को इस हफ्ते स्पेन में लॉन्च किया गया है। ये ओप्पो का नया स्मार्टफोन है। इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी भी दी गई है।
Oppo Reno 8 Lite 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 429 (लगभग 35,700 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और रेनबो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फिलहाल भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Instagram ने पेश किए नए फीचर्स, Reels को 90 सेकंड तक बढ़ाया
Oppo Reno 8 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है।
इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही यहां दो 2MP के कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। Oppo Reno 8 Lite 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है। कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कहीं WhatsApp पर आपको भी तो नहीं मिला 25 लाख की लॉटरी वाला मैसेज? रहें सावधान
Oppo Reno 8 Lite 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसमें फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।