बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco का नया फोन हुआ लॉन्च, आप 10,999 रुपये में ऐसे खरीद पाएंगे

Poco M4 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में डुलर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है।

Poco M4 5G
Photo Credit- Poco India 
मुख्य बातें
  • Poco M4 5G की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये रखी गई है
  • 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है
  • SBI कार्ड ग्राहक 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं

Poco M4 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में डुलर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी ने कहा है कि इस 5G हैंडसेट में 7 5G बैंड दिए गए हैं। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP52 रेटेड है। 

Poco M4 5G की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 12,999  रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है। SBI कार्ड ग्राहक 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं और इन वेरिएंट्स को क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पोको फोन की बिक्री 5 मई से फ्लिपकार्ट से होगी। इसे कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

25,999 रुपये में पहली बार लॉन्च हुआ कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, सेल्फी के लिए 48MP का कैमरा भी है

Poco M4 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

लॉन्च हुआ OnePlus का ये नया फोन, महज 10 मिनट चार्ज करने से दिनभर चलेगा हैंडसेट

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 7 5G बैंड्स के अलावा Wi-Fi, and Bluetooth 5.1 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइ़ड माउंटेड है। 
 

अगली खबर