Poco M4 Pro 4G को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में Poco M4 Pro 5G को पेश किया था। साथ ही Poco M4 Pro 4G ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आएगा।
पोको इंडिया ने बुधवार को Poco M4 Pro 4G की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 28 फरवरी को शाम को 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी शेयर किया है। फिलहाल Poco M4 Pro 4G की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये हैं Realme Dizo के नए वायरलेस ईयरफोन्स, इस दिन खरीदें 999 रुपये में
Poco M4 Pro 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
एक पॉपुलर टिप्स्टर ने ऑफिशियल लॉन्च से पहले Poco M4 Pro 4G के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है। टिप्स्टर के मुताबिक, ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 MIUI 13 पर चलेगा और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन Poco M4 Pro 4G में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर होगा। टिप्स्टर के मुताबिक, ग्लोबल वेरिएंट को 6GB + 64GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में उतारा जाएगा।
डेटा सिक्योरिटी को लेकर सामने आई ये नई रिपोर्ट आपको चौंका सकती है!
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में हो सकता है। पता ये भी चला है कि इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें हाल ही में Poco M4 Pro 5G को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।