120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा वाले इस Realme फोन पर मिल रही है शानदार डील, ऐसे उठाएं फायदा

Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जारी है। ये सेल 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस दौरान एक अच्छी डील Realme 8i पर भी दी जा रही है। डील्स और ऑफर्स के जरिए इस स्मार्टफोन को महज 10,749 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 8i
Photo Credit- Realme 
मुख्य बातें
  • Realme 8i को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था
  • ऑफर्स के जरिए इस स्मार्टफोन को महज 10,749 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है

Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जारी है। ये सेल 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस दौरान एक अच्छी डील Realme 8i पर भी दी जा रही है। डील्स और ऑफर्स के जरिए इस स्मार्टफोन को महज 10,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं डील के बारे में।  

Realme 8i को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। ये दोनों वेरिएंट अभी भी फ्लिपकार्ट पर इसी कीमत पर लिस्टेड हैं। हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ग्राहक इसे पूरा पैसा देकर यानी प्रीपेड ऑर्डर के तहत खरीदते हैं तो ग्राहकों को इस पर 2,250 रुपये की छूट मिलेगी। 

बेहतरीन फीचर्स वाले Micromax In Note 2 की भारत में आज पहली सेल, कीमत 12,490 रुपये

खास तौर पर बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की बात करें तो प्रीपेड डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 11,749 रुपये में हो जाएगी। वहीं, प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को Citi बैंक डेबिट/क्रेडिट पर 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। ऐसे में इस डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 10,749 रुपये हो जाएगी। लेकिन, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास सिटी बैंक कार्ड होना जरूरी है। 

Realme 8i के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है। 

WhatsApp का इस्तेमाल हिंदी-गुजराती जैसी किसी दूसरी भाषा में ऐसे करें

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

अगली खबर