Realme 9 Pro 5G की भारत में आज पहली सेल, 15,999 रुपये में ऐसे खरीदें

Realme 9 Pro 5G आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इस फोन को भारत में पिछले हफ्ते Realme 9 Pro+ 5G के साथ लॉन्च किया गया था। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 9 Pro 5G
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है
  • इसमें Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है

Realme 9 Pro 5G आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इस फोन को भारत में पिछले हफ्ते Realme 9 Pro+ 5G के साथ लॉन्च किया गया था। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। 

Realme 9 Pro 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है। इसे ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज़ ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ग्राहक इस नए फोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के साथ फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी। 

Ambrane की नई वॉच ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ लॉन्च, अभी 2,999 रुपये में खरीदें

Realme 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के  साथ 6.6-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है। 

WhatsApp ने लॉन्च किया डेडिकेटेड 'सेफ्टी इन इंडिया' रिसोर्स हब, यूजर्स को ऐसे मिलेगी मदद

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। 

अगली खबर