Realme ने घोषणा की है कि भारत में Realme C30 को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। आपको बता दें कि कंपनी C सीरीज के तहत अपने बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। ये अपकमिंग फोन Unisoc T612 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा।
Realme ने Realme C30 के लिए लॉन्च डेट की जानकारी ट्विटर पर दी है। इसे भारत में 20 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है, जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं। ये फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन का वजन 182 ग्राम होगा और ये 8.5mm थिकनेस वाला होगा।
Flipkart सेल: इन 5 स्मार्टफोन डील्स को ना करें मिस! देखें लिस्ट
ऐसी चर्चा है कि Realme C30 की कीमत 7,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। ऐसे में ये फोन अपने सेगमेंट में Poco C31 और Infinix Smart 6 जैसे फोन्स से मुकाबला करेगा।
लीक्स के मुताबिक Realme C30 में 6.6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद हो सकता है। उम्मीद है कि चार्जिंग के लिए यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही ये फोन एंड्रॉयड गो एडिशन पर भी चल सकता है।
GPS और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, कीमत 5 हजार से कम
संभावना ये भी है कि Realme C30 को 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वेरिएंट्स में उतारा जाए। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2.4GHz Wi-Fi और Bluetooth का सपोर्ट मिल सकता है।