Realme के इस फोन में है 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी, कीमत है 8,999 रुपये, कब होगी पहली सेल?

Realme C33 कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इसमें बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C33
Realme C33 (Photo- Realme) 
मुख्य बातें
  • इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI S Edition पर चलता है
  • इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है

Realme C33 को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ये एंट्री लेवल लाइनअप में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी गई है। इस स्मार्टफोन को Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। 

कीमत 

Realme C33 की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की पहली सेल 12 सितंबर को होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसे एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

घर को बना लें सिनेमाघर! ये हैं QLED टेक्नोलॉजी वाले सस्ते TV मॉडल्स

Realme C33 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI S Edition पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 pixel) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही यहां एक पोर्ट्रेट कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। 

Apple ने बंद किया किया ये iPhone, लेकिन यहां 42 हजार से भी कम में मिल रहा है

Realme C33 की इंटरनल मेमोरी 64GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है। साथ ही यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। 

अगली खबर