Realme C35 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत करीब 13,350 रुपये

Realme C35 को थाईलैंड में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Unisoc प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, ये फोन दूसरे बाजारों में जरूर लॉन्च हो सकता है।

Realme C35
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • इस नए फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसमें 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है

Realme C35 को थाईलैंड में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Unisoc प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, ये फोन दूसरे बाजारों में जरूर लॉन्च हो सकता है। 

Realme C35 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत THB 5,799 (लगभग 13,350 रुपये) और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत THB 6,299 (लगभग 14,500 रुपये) रखी गई है। थाईलैंड वेबसाइट के मुताबिक फोन का 6GB वेरिएंट भी है। हालांकि, इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। इस नए फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

ये है Redmi का नया स्मार्ट बैंड, फिटनेस लवर्स के लिए खास, कीमत 3,499 रुपये

Realme C35 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI R Edition पर चलता है और इसमें 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस समार्टफोन में 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर मौजूद है।

Valentine's Day 2022: क्या आपको भी है सच्चे प्यार की तलाश? ये हैं टॉप 5 डेटिंग ऐप्स

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक मैक्रो कैमरा और एक पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। Realme C35 की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।  

अगली खबर