Realme के इस सबसे पावरफुल स्मार्टफोन की आज है पहली सेल, जानें कीमत

Realme GT 2 Pro आज यानी 14 अप्रैल को भारत में पहली बार सेल में जाने वाला है। रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही देश में उतारा गया था। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme GT 2 Pro
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • Realme GT 2 Pro के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है
  • ग्राहक इसे आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है

Realme GT 2 Pro आज यानी 14 अप्रैल को भारत में पहली बार सेल में जाने वाला है। रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही देश में उतारा गया था। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

Realme GT 2 Pro के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। इसे पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। साथ ही इसकी बिक्री रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी होगी। 

सूरज से 20 लाख KM प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, क्या पूरी दुनिया में छा जाएगा अंधेरा?

सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDC बैंक कार्ड्स और SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। 

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED सुपर रिएलिटी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

Jio Recharge Plans List 2022: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले Jio के बेस्ट प्लान्स

फोटोग्राफी के Realme GT 2 Pro के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G (10-gigabit), 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर