Realme Narzo 50 भारत में 24 फरवरी को होगा लॉन्च, 16 हजार से कम हो सकती है कीमत

Realme ने हाल ही में भारत में नई 9 Pro सीरीदज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Realme 9 Pro और 9 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने देश में एक और नए फोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दे दी है।

Realme Narzo 50
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • Realme Narzo 50 को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा
  • Narzo 50 में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा
  • इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये हो सकती है

Realme ने हाल ही में भारत में नई 9 Pro सीरीदज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Realme 9 Pro और 9 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने देश में एक और नए फोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि  Narzo 50 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। 

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर ये कंफर्म किया है कि Realme Narzo 50 को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की भी जानकारी दी है। ये भारत में कंपनी की Narzo 50 series का तीसरा मॉडल होगा। 

Reliance Jio vs Airtel: 1.5GB डेली डेटा वाला किसका प्लान है बेहतर?

Realme Narzo 50 के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने कंफर्म किया है कि Narzo 50 में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा। ये प्रोसेसर 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी ने प्रेस इनवाइट में ये भी दावा किया है कि अपकमिंग फोन में सेगमेंट का बेस्ट डिस्प्ले मिलेगा। उम्मीद है कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। 

हालाांकि, एक हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि Narzo 50 में 6.6-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही कंपनी इस डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दे सकती है। 

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। बेस मॉडल में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 15,999 रुपये होगी। वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी जाएगी। 

क्या आपका Gmail अकाउंट कोई और कर रहा है इस्तेमाल? ऐसे जानें

इस अपकमिंग फोन में 5000 mAh की बैटरी और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस के बैक में 50MP प्राइमरी कैमरा और दो 2MP कैमरा होंगे। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद होगा। ये एंड्रॉयड 12 पर चलेगा।   

अगली खबर