Realme के इस पॉकेट फ्रेंडली फोन की आज है पहली सेल, ऐसे मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट

Realme Narzo 50 आज यानी 3 मार्च को पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। Realme के इस नए मिड रेंज स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Realme Narzo 50
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • इसमें 6GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है

Realme Narzo 50 आज यानी 3 मार्च को पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। Realme के इस नए मिड रेंज स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मौजूद है। आइए जानते हैं इस पॉकेट फ्रेंडली फोन की बाकी डिटेल्स।

Realme Narzo 50 की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये रखी गई है। इसे स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक आज इसे Amazon और कंपनी की ऑफिशिल स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। Amazon पर HDFC कार्ड्स पर ग्राहकों को फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। 

अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो आपको जरूर मालूम होने चाहिए ये Tips & Tricks

Realme Narzo 50 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Narzo 50 एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इं.च फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Realme Narzo 50 में 6GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

ये है Realme Dizo की नई स्मार्टवॉच, इस दिन 1,999 रुपये में खरीदें

इस हैंडसेट में वर्चुअ रैम  का भी सपोर्ट दिया गया है। इससे रैम 11GB तक बढ़ जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। 

अगली खबर