खरीदना चाहते हैं सस्ता स्मार्टफोन? Realme के इस नए हैंडसेट की कीमत है 7,999 रुपये

Realme ने अपने एक सस्ते स्मार्टफोन Narzo 50i Prime को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है।

Realme Narzo 50i Prime
Realme Narzo 50i Prime (Photo- Realme) 
मुख्य बातें
  • Realme Narzo 50i Prime की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है
  • अमेजन प्राइम मेंबर्स इसे 22 सितंबर से ही खरीद सकेंगे
  • इसे डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Realme Narzo 50i Prime को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का एक काफी सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें  Unisoc T612 प्रोसेसर और 8MP कैमरा भी दिया गया है। ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI Go Edition पर चलता है। 

कीमत 

Realme Narzo 50i Prime की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है। इसे डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे 23 सितंबर से अमेजन से खरीद पाएंगे। वहीं, अमेजन प्राइम मेंबर्स इसे 22 सितंबर से ही खरीद सकेंगे। 

iOS 16 is here: इस अपडेट से बदल जाएगा आपका iPhone! देखें क्या आपका मॉडल है लिस्ट में?

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर मौजूद है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI Go Edition पर चलता है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 4 दिन तक ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलेगा। 

बड़ी डील्स के लिए हो जाएं तैयार! Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इस दिन होगी शुरू

इस फोन में 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज दिया गया है। कार्ड की मदद से इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का वजन करीब 182 ग्राम है। 

अगली खबर