क्या 20 हजार में आपको खरीदना चाहिए Realme का ये नया टैब? समझें फीचर्स के साथ कितनी वाजिब है कीमत

Realme Pad X को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। ये कंपनी का पहला टैबलेट है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

Realme Pad X
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • Realme Pad X के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है
  • पहली सेल में तीनों ही वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा
  • रियलमी का ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है

Realme Pad X को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। ये कंपनी का पहला टैबलेट है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP कैमरा मौजूद है। रियलमी के इस टैबलेट की बैटरी 8,340mAh की है। इसमें रियलमी पेंसिल और रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड का भी सपोर्ट दिया गया है।

Realme Pad X के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 5G वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 6GB + 128GB (5G) वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इस टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 1 अगस्त से शुरू होगी। पहली सेल में तीनों ही वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

WhatsApp में जल्द आ सकता है सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर, Signal में पहले से मिलता है

रियलमी पेंसिल की कीमत 5,499 रुपये और रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इन एक्सेसरीज की सेल कब से होगी। इस बारे में जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। 

Realme Pad X के स्पेसिफिकेशन्स 

रियलमी का ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें WUXGA+ (1,200x2,000 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB तक रैम के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें 5GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है।  

WhatsApp कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकता है ये फोन, कीमत है महज 5,299 रुपये

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ चार स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट की बैटरी 8,340mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

अगली खबर